चन्दन है इस देश की माटी

चन्दन है इस देश की माटी

चन्दन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है ,

हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।

हर शरीर मंदिर सा पावन, हर मानव उपकारी है,

जहाँ सिंह बन गए खिलोने , गाय जहाँ माँ प्यारी है।

जहाँ सवेरा शंख बजाता, लोरी गाती शाम है,

हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।

जहाँ कर्म से भाग्य से बदलते, श्रम निष्ठा कल्याणी है ,

त्याग और तप की गाथाएं, गाती कवि की वाणी है,

ज्ञान जहाँ का गंगाजल सा, निर्मल है, अविराम है ।

हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।

जिनके सैनिक समर भूमि में, गाया करते गीता है,

जहाँ खेत में हल के नीचे, खेला करती सीता है,

जीवन का आदर्श जहाँ पर, परमेश्वर का धाम है।

हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।

चन्दन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है ,

हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।

चन्दन है इस देश की माटी

चन्दन है इस देश की माटी

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

 

जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो

जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो – संघ गीत

जीवन में कुछ करना है तो, मन के मारे मत बैठो । 

आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।।2

चलने वाला मंजिल पता , बैठा पीछे रहता है ।

ठहरा पानी सड़ने लगता , बहता निर्मल होता है ।

पाँव मिले चलने को खातिर -2, पाँव पसारे मत बैठो ।।

आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।। 1

तेज दौड़ने वाला खरहा , कुछ पल चलकर हार गया ।

धीरे – धीरे चलकर कछुवा , देखो बाजी मार गया ।

चलो कदम से कदम मिलकर , दूर किनारे मत बैठो ।।

आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।। 2

धरती चलती तारे चलते , चाँद रातभर चलता है ।

किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है ।

हवा चले तो महक बिखेरे, तुम भी प्यारे मत बैठो ।।

आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।। 3

जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो। 

आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।।2

जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो

जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2