AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN – 1 आज मनायें रक्षाबंधन

AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN

AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN – आज मनायें रक्षाबंधन

आज मनायें रक्षाबंधन  –2

अतीत से नव स्फूर्ति लेकर ,  वर्तमान में दृढ़  उधम कर,

भविष्य में  दृढ  निष्ठा रख कर, कर्मशील हम रहे निरंतर ।। 1।।

 

आज मनायें रक्षाबंधन  –2

 

बलिदानों की परंपरा से, स्वराज है यह पावन जिसमें,

वंदन उनको कृतज्ञता से, ध्येय भाव का करें जागरण ।। 2।।

 

आज मनायें रक्षाबंधन  –2

 

स्वार्थ द्वेष को आज त्याग कर,  अहंभाव का पाश काट कर,

अपना सब व्यक्तित्व भुला कर,  विराट का हम करते दर्शन  ।। 3।।

 

आज मनायें रक्षाबंधन  –2

 

अरुण केतु को साक्षी रख कर, निश्चय वाणी आज गरज कर,

शुभ कृतिका यह मंगल अवसर,  निष्ठा मन में रहे चिरंतन ।। 3।।

 

आज मनायें रक्षाबंधन  –2

AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN

AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN – आज मनायें रक्षाबंधन

https://www.geetganga.org/aaj-manaye-rakshabandhan

https://fitnesswellness2.com/raksha-bandhan-bhav-geet/

 

 

Raksha Bandhan – Bhav Geet (रक्षा बंधन – भाव गीत) शुद्ध सात्विक प्रेम अपने,  कार्य का आधार है 1

Raksha-Bandhan-Bhav-Geet-रक्षा-बंधन-भाव-गीत-शुद्ध-सात्विक-प्रेम-अपने-कार्य-का-आधार-है-।

Raksha Bandhan – Bhav Geet भाव गीत – रक्षाबंधन

शुद्ध सात्विक प्रेम अपने,  कार्य का आधार है ।

दिव्य ऐसे प्रेम में,  ईश्वर स्वयं सकार है ।

प्रेम जो केवल समर्पण,  भाव को ही जानता है।

और उसमें ही स्वयं की,  धन्यता बस मानता है ।

राष्ट्र भर में स्नेह भरना,  साधना का सार है ।।1।।

शुद्ध सात्विक ——————————-

Raksha Bandhan – Bhav Geet (रक्षा बंधन – भाव गीत)

भारत जननी ने किया, वात्सल्य से पालन हमारा ।

है कृपा इसकी मिला यह,  प्राण तन जीवन हमारा ।

भक्ति से हम हो समर्पित, बस यही अधिकार है ।।2।।

शुद्ध सात्विक ——————————-

जाति , भाषा,  प्रांत आदि,  वर्ग  भेदों को  मिटाने।

दूर अर्थाभाव करने, तम अविद्या को हटाने ।

नित्य ज्योतिर्मय हमारा,  हृदय स्नेहागार  है ।।3।।

शुद्ध सात्विक ——————————-

कोटी आंखों से निरंतर,  आज आंसू बह रहे हैं ।

आज अगणित बंधु भगनि, यातनाएं सह रहे हैं ।

दुख हर सुख दे सभी को,  बस यही अधिकार है ।।4।।

शुद्ध सात्विक ——————————-

Raksha Bandhan – Bhav Geet (रक्षा बंधन – भाव गीत)

Raksha-Bandhan-Bhav-Geet-रक्षा-बंधन-भाव-गीत-शुद्ध-सात्विक-प्रेम-अपने-कार्य-का-आधार-है-।

Raksha-Bandhan-Bhav-Geet-रक्षा-बंधन-भाव-गीत-शुद्ध-सात्विक-प्रेम-अपने-कार्य-का-आधार-है-।

https://fitnesswellness2.com/%e0%a4%9a%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a5%80/

https://geetganga.org/shuddha-satvik-prem-apne