कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा

कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा
Heart failure
जापान के एक अध्ययन में पाया गया है कि जिन व्यक्तियों को covid हो गए थे उनको हार्ट फेलियर होने के खतरा बहुत ही ज्यादा है, उन्होंने कवीड 19 पर बहुत ही चिंताजनक बात कही है कि जिनको कवीड 19 जो गया था और उस समय बीमारी से बच गए थे उनके हार्ट में दिल में कवीड 19 के वायरस काफी दिनों तक रहे है उन कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा के खतरा कि गुंजायस काफी बढ़ जाती है|
कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा
जापान के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संसथान रिकेन ने कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा पर विशेष प्रकाश डाला है, वे इस उभरते हुए कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा खतरा से बचाव के उपाय पर विशेष बल देने का आग्रह किया है |
COVID-19 अपने स्पाइक प्रोटीन को मानव कोशिका सतहों पर ACE2 रिसेप्टर्स के सहारे शरीर में प्रवेश करता है। यह विशेष रूप अन्य अंगों की तुलना में हृदय में प्रवेश करती है, ACE2 रिसेप्टर्स की उच्च सांद्रता होती है, जिससे ह्रदय के उत्तको को प्रभावित करती है | इसी वजह से कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा अधिक रहती है या हो रहे हैं | कुछ रोगियो में हृदय के कार्य कम हो गए है ऐसा किया हो रहा है इस जटिलता को समझ नहीं पाया है |
उन्होने बताया कि यह कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा कही महामारी न बन जाये, इस पर विशेष बल देने कि आवश्यकता है, अनुसंधान समूह ने प्रेरित प्लुरिपोटेंट स्टेम (आईपीएस) कोशिकाओं का उपयोग करके हृदय ऊतक का निर्माण किया। उन्होने उत्तको इन अलग अलग मात्रा में वायरस से संकर्मित कराया तब पाया गया कि ह्रदय से रिलेटेड कार्य करने में कमी पाया गया |
यह भी देखा गया कि अगर संक्रमण का स्तर अगर 10% काम किया गया तब ह्रदय कि कार्य क्षमता एक खास स्तर पर बना रहा और संक्रमण 4 सफ्ताह तक बना रहा था| इस शोध से पता चलता है कि इसके बाबजूद भी कुछ कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा नहीं रहेगा |
यह भी शोध किया गया कि वायरस के संक्रमण से ह्रदय प्रभावित होता है और ह्रदय के कार्य क्षमता कम होता है |
अब भारत में भी JN.1 CONID -19 वैरिएंट के मामले फिर से बढ़ रहे है , और कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा भी महामारी का रूप ले सकता है |
अतः स्वाथ्य से सम्बंधित सूचना के अवगत रहे और कोविद के नए वारीअत से सुरक्षित रहे, जरुरी सुरक्षा अपनाये जैसे मास्क , भीड़ भाड़ वाली जगह नहीं जाना आदि आदि |
रोज योग व्यायाम करते रहे, COVID बचने के विशेष प्राणायाम है भस्त्रिका जिससे मनुष्य की फेफड़ा मजबूत होता है और अपनी इम्मुनिटी मजबूत होती है , गरम पानी पिये, टेंशन नहीं लें, विटामिन सी लें ,
सचमुच में भारत में COVID के केस बढ़ना काफी ही चिंताजनक है यदि यहाँ COVID दुवारा बढ़ता है तो समस्या और बढ़ जाएगी | COVID की भयावहता हम देख चुके है कैसे कैसे जवान लोगो की मौत हो गई थी, इस बात को याद करके ही सिहरन पैदा होता है |
हमें विशेष प्रकार से सतर्क रहना पड़ेगा ताकि अपने को कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा में कम से कम क्षति हो, भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है की अपनी व्यवस्था दुरस्त कर लें ताकि अगर संक्रमण बढ़ता है तब समय रहते परिस्थिति से लड़ा जा सके, और स्वास्थय से सम्बंधित के वीडियो देखने के लिए हमारी यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@murariprasad2 भी देखे एवं इस वेबसाइट की अन्य पोस्ट देखने के लिए अपनी वेबसाइट https://fitnesswellness2.com/ भी देखे |