चन्दन है इस देश की माटी
चन्दन है इस देश की माटी
चन्दन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है ,
हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।
हर शरीर मंदिर सा पावन, हर मानव उपकारी है,
जहाँ सिंह बन गए खिलोने , गाय जहाँ माँ प्यारी है।
जहाँ सवेरा शंख बजाता, लोरी गाती शाम है,
हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।
जहाँ कर्म से भाग्य से बदलते, श्रम निष्ठा कल्याणी है ,
त्याग और तप की गाथाएं, गाती कवि की वाणी है,
ज्ञान जहाँ का गंगाजल सा, निर्मल है, अविराम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।
जिनके सैनिक समर भूमि में, गाया करते गीता है,
जहाँ खेत में हल के नीचे, खेला करती सीता है,
जीवन का आदर्श जहाँ पर, परमेश्वर का धाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।
चन्दन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है ,
हर बाला देवी की प्रतिमा , बच्चा बच्चा राम है।

चन्दन है इस देश की माटी
Please Visit our website to see our other posts https://fitnesswellness2.com
Also visit our youtube Channel https://www.youtube.com/@murariprasad2