स्वस्थ रहने के 21 नियम

स्वस्थ रहने के 21 नियम

https://amzn.to/3ZFpqZa

आज कल के इस भाग दौड़ के के जिंदगी में हम सुब कुछ प्राप्त कर लेते है पर जो सबसे अमूल्य चीज है उसके ऊपर हम अपना ध्यान फोकस नहीं कर पाते है, कहा भी गया है ही “स्वास्थ्य ही धन है” , अंग्रेजी में कहा गया है की “हेल्थ इज वेल्थ” । स्वस्थ रहने के 21 नियम एक और कहावत है की ” पहला सुख निरोगी काया “ लेकिन हम सब कुछ पर तो इन्वेस्टमेंट कर देते हैं पर अपने स्वस्थ्य के प्रति हम उदासीन रहते हैं ।

स्वस्थ रहने के 21 नियम

स्वस्थ रहने के 21 नियम

आज के इस लेख में हम स्वस्थ रहने के 21 नियमो पर चर्चा करेंगे  :

1.  सुबह के समय खाली पेट गुनगुना पानी पियें ।

2.  सुबह खाली पेट कभी भी चाय ना पियें ।

3. दिन में 8-12 गिलास पानी सिप सिप करके जरूर पियें ।

4. अपने दवा को कभी भी ठन्डे पानी से ना लें

5. सुबहः खाने के साथ जूस पीना चाहिए ।

6. खाना को कम से कम 32 बार चबा का खाना चाहिए ।

7 खाना खाने के वक्त कभी भी पानी न पियें, पानी खाने खाने के 30 मिनट पहले या 30 मिनट के बाद पियें ।

8 खाने में सफ़ेद नमक बिलकुल बंद कर दे, सेंधा नमक का ही प्रयोग करे ।

9 खाना खाने के बाद सौंफ और गुड़ जरूर खाये।

10 सुबह या दोपहर में दही खाये ।

11 खट्टे फलो का सेवन रत में ना करें ।

12 टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना ना खाएं।

13 रात को सोते समय अपने पास मोबाइल ना रखें ।

14 सुबह नास्ते से पहले और रात में खाना खाने के बाद 500 कदम पैदल चलें ।

15 रात ले समय दही, चावल और राजमा ना खाएं ।

16 फ्रीज़ में रखा ठंडा पानी ना पियें ।

17 रात ले समय खाने के बाद दाँत साफ करे और एक गिलास पानी पीकर सोएं।

18 शाम 5 बजे बाद भारी भोजन ना करें ।

19 हमेशा मोबाइल को बाये कान पर लगाकर मोबाइल कॉल्स का जबाब देवें।

20 रात में 10 बजे से सुबह 4 बजे तक सोएं ।

21 जिस आदमी के कब्ज रहता हैं उन्हें रात के समय पपीता खा कर सोना चाहिए ।

https://amzn.to/3Y0XaPF

https://amzn.to/4dmHg6n

स्वाथ्य से सम्बंधित लेख के लिए निम्न लेख भी देखे :-

https://www.practo.com/healthfeed/n-a-45027/post

https://fitnesswellness2.com/

 

 

मानसिक सेहत , तनाव और जंक फ़ूड

मानसिक सेहत , तनाव और जंक फ़ूड

आज कल के भाग दौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वस्थ्य का ध्यान नहीं रख रकते है, मानसिक सेहत , तनाव और जंक फ़ूड एक दूसरे से जुड़े हुए है,  जब भी हम तनाव में होते है  तब हमारा दिल करता है की कोई न कोई जंक फ़ूड खाया जाय और हम केवल यह समझ कर जंक फ़ूड की और आकर्षित होते है कयुँकि ज्यादा से ज्यादा हमारा थोड़ा वजन बढ़ जाएगा  और कुछ नहीं जबकि तनाव में जंक फ़ूड खाने से हमारी चिंताए और बढ़ जाती है ऐसा शोध में पाया गया है।

मानसिक सेहत , तनाव और जंक फ़ूड

मानसिक सेहत , तनाव और जंक फ़ूड

यूनिवर्सिटी का कोलोरेडो के एक नए शोध से पता चला है कि तनाव के समय अस्वस्थकर भोजन करने से हमारा चिंता का और बढ़ जाते हैं हर कोई जानता है की फास्ट फूड हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी हमारा समाज वह खा रहा है जो हमारे स्वस्थ्य के लिए सही नहीं है।

हमारे बीच यह बात प्रचलित है कि जब हम उच्च कैलोरी वाले मीठा या फास्ट फूड खाते हैं तो हमें भावनात्मक रूप से तृप्ति मिलती है और हमारी भावनात्मक स्थिति में सुधार होती है इस शोध से इस प्रचलित धारणा को चुनौती मिलती है।

माइंड टॉक  की वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक और कार्यकारी डायरेक्टर नेहा केड़ाबम कहती है जब आप तनाव में होते हैं तो समोसा या बर्गर खाने का मन करता है लेकिन यह आखिरकार एक जाल है जो आपकी चिंता को और बढ़ा सकता है।

कुछ ऐसे फ़ास्ट फ़ूड है जो हमारे स्वस्थ्य पर बहुत ही बुरा डालते है  :-

ट्रांस और सैचुरेटेड वसा फ़ूड : 

कुरकुरे तले हुए व्यंजन में पाए जाने वाले वासा सूजन का कारण बनते हैं और हमारे मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं।

रिफाइंड शुगर :

अगर आपको चीनी बहुत ज्यादा पसंद है और आप बहुत अधिक मात्रा में ग्रहण करते है तो तो यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है आपको घबराहट और बेचैनी महसूस हो सकती है।

प्रत्येक कृत्रिम चीज  :

हर वह कृत्रिम चीज चाहे वह कृत्रिम रंग हो चाहे स्वाद बढ़ाने वाले कोई पदार्थ हो तो वह आपके तंत्रिका तंत्र में गंभीर समस्याएं हैं पैदा कर सकते हैं जिससे हमारे चिंता बढ़ जाती है।   आगे  नेहा केड़ाबम कहती है की  यह तत्व आपके मेटाबॉलिज्म और मस्तिष्क के रसायन को बाधित करते हैं जिससे चिंता और बढ़ जाती है।

मानसिक सेहत, तनाव कम करने के लिए फल और सब्जियाँ हमारे स्वस्थ्य के लिए बहुत ही फायदे मंद है ।

नट्स और बीज, साबुत अनाज  आदि आपके नसों को शांत करने में मदद करता है ।

जंक फ़ूड कम से कम खाये इतनी सी आग्रह है ।

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

 

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024 

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024

क्या है विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024  – जब सामान्य दवाई भी सही काम नहीं करे : उचरक्तचाप दिनांक 17 मई 2024

विश्व उचरक्तचाप दिवस  2024

विश्व उचरक्तचाप दिवस  2024

उच्चरक्तचाप को रोकना जब कठिन हो जाये, जब सामान्य दवाई  भी सही काम नहीं करे उसे उचरक्तचाप कहते है , उचरक्तचाप को साइलेंट किलर भी कहा जाता है जो आपका ब्रेन , किडनी और आखो को प्रभावित करता है। 

जब हम उच्चरक्तचाप को मेडिसिन के द्वारा या लाइफ स्टाइल बदलकर कण्ट्रोल करना चाहते है लेकिन यह ट्रिक हमेशा काम में नहीं आता है| उच्चरक्तचाप से ग्रसित व्यक्ति अगर उच्चरक्तचाप हमेशा उच्च रहता है तो वह आपके स्वास्थय में बहुत सारी कप कॉम्प्लीकेशन्स पैदा कर देंगे |

हमें  विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024  के दिन यह जानना चाहिए की अगर हमारी ब्लड प्रेशर रेगुलर 140/90 रहता है तब हमें ह्रदय , किडनी और स्ट्रोक से सम्बंधित रोग होने का खतरा बढ़ जाती है | यह आपके धीरे धीरे स्वास्थय को ख़राब करता है |

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024

यदि पेसेंट का ब्लड प्रेशर रेगुलर हाई रहता है यानि की 140/90 उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जो जांच करते हैं कि यदि आवश्यक हो तो रीनल आर्टरी स्टेनोसिस, फेक्रोमोसाइटोमा और प्राथमिक हाइपरल्डोस्टेरोनिज्म जैसे माध्यमिक उच्च रक्तचाप के कारण क्या हैं| उच्चरक्तचाप हाई रहने के कारण निम्न नुकसान हो सकते है  :

1- किडनी फेलियर

2. हार्ट फेलियर

3. स्ट्रोक

4. नेत्र लॉस

उच्चरक्तचाप रहने के क्या कारण हो सकते है ?

1.  दवाई की सही अनुपालना नहीं करना |

2. शराब का सेवन

3. रेगुलर पैन किलर खाना और कफ शीरफ़ का प्रयोग

4. मोटापा

5. किडनी रोग

6. डॉक्टर के बताये के अनुसार दबाई नहीं लेना |

7. ख़राब लाइफ स्टाइल,  शराब का अधिक सेवन, अधिक नमक खाना

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024
के दिन उपरोक्त जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि आप वो गलती न करे |

विश्व उचरक्तचाप दिवस  2024

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

World Hypertension Day 2024 : High Blood Pressure

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

World Hypertension Day 2024 : High Blood Pressure

What is resistant hypertension, the condition that does not reply well in Medication : World Hypertension Day 2024 : High Blood Pressure ( May 17, 2024)

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

Resistant hypertension is a challenging condition called High blood pressure that does not reply well to general medication.

High Blood pressure which is called a silent life killer (disease) that affect a man BRAIN, KIDNEYS &  EYES. Also keep a life on risk. When we want to control high blood pressure with medicine & by a maintaining standard lifestyle  but it tricks is not responded every time to medicine & lifestyle. If any men having constantly high blood pressure may raise so many complications who is suffering from Hypertension or High Blood Pressure.

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

We should know on the World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure that if any man having regular Blood Pressure 140/90 can increase the risk of Cardiovascular , Kidney & STROKE & is it damage your health slowly.

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

If  Blood pressure is regular high i.e. 140/90 surely see your Doctors who investigate what are reason of secondry hypertension like renal artery stenosis, phaechromocytoma and primary hyperaldosteronism if required. Uncontrolled high blood pressure causes :

1- Renal (Kidney Failure)

2. Heart Failure

3. cause STROKE

4. Vision loss

Causes of Resistant Hypertension or Uncontrolled high blood pressure

1.  Poor compliance with Medication

2. Use of Alcohol

3. Regular use of painkillers and Cough Syrups

4. Obesity

5. Kidney Dysfunction

6. Not taking medicine as directed by Doctors

7. Bad life style like intake of excessive use of Alcohol, Intake of High Salt

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

 

 

Shift Work Diabetes Obesity Metabolic Disorder Sleep 1

Shift Work Diabetes Obesity Metabolic Disorder Sleep

Shift Work Diabetes Obesity Metabolic Disorder Sleep 1

Just 3 night shifts can increase risk of diabetes, obesity -Study

Shift Work Diabetes Obesity Metabolic Disorder Sleep

Shift Work Diabetes Obesity Metabolic Disorder Sleep

A Study revealed that only Night Shift can increase the risk of Diabetes, Obesity, Washington State University (US) revealed that night shift can cause the body’s protein rhythms, it cause blood glucose regulation to go haywire.

It also hampers energy metabolism and inflammation – influencing the development of chronic metabolic status.

Only three night shifts raise various disease like Diabetes, Obesity, Metabolic Disorder, Sleep disorder and many life style disease.

That is why we should be regular for every things so that we can prevent ourselves from may disease.

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

 

RICK SLAYMAN who received first pig kidney transplant has died

RICK SLAYMAN who received first pig kidney transplant has died

RICK SLAYMAN who received first pig kidney transplant has died

RICK SLAYMAN who received first pig kidney transplant has died

RICK SLAYMAN who received first pig kidney transplant has died

A man who had received genetically modified pig kidney transplant has died,  This kidney transplants is done 2 month before. His Name was RICK SLAYMAN of aged 62 year, he was suffering with end-stage kidney disease in the months of March 2024.

Hospital where this Transplants is done namely MASSACHUSETTS GENERAL HOSPITAL has declared that there are not indication that death of RICK SLAYMAN is due to Kidney transplants reason may be other.  Hospital said transplants of other organ from genetically modified pig have been also failed before. RICK SLAYMAN who received first pig kidney transplant has died

Hospital also declared that MR. RICK SLAYMAN was also suffering from Diabetes & High Blood Pressure Disease.  In  2018 also done human kidney transplants with him. That kidney began to fail after five year.

MASSACHUSETTS GENERAL HOSPITAL had also declared after transplants that no dialysis if require after pig kidney transplants because organ is working well.

“Mr. Slayman will forever be seen as a beacon of hope to countless transplant patients worldwide and we are deeply grateful for his trust and willingness to advance the field of xenotransplantation,” MGH said in a statement.

Hospital said it was deeply saddened” for his sudden death and offered condolences to his relatives & friends .

Mr Slayman’s relatives said his story was an inspiration.

“Rick said that one of the reasons he underwent this procedure was to provide hope for the thousands of people who need a transplant to survive,” they said.

“Rick accomplished that goal and his hope and optimism will endure forever.

“To us, Rick was a kind-hearted man with a quick-witted sense of humour who was fiercely dedicated to his family, friends, and co-workers,” they added.

While Mr Slayman received the first pig kidney to be transplanted into a human, it is not the first pig organ to be used in a transplant procedure.

Two other patients have received pig heart transplants, but those procedures were unsuccessful as the recipients died a few weeks later.

In one case, there were signs the patient’s immune system had rejected the organ, which is a common risk in transplants.

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

हमारे अन्य पोस्ट  के लिए वेबसाइट विजिट करें  https://fitnesswellness2.com/  देखें ।

 

निंद नहीं आने के कारण 1

निंद नहीं आने के कारण

निंद नहीं आने के कारण और उपाय

आजकल के भाग दौड़ की जिंदगी  में लोगो के नींद उड़ गई है। निंद नहीं आने के कारण के कारण कई है। बहुत सारे लोगों के जिंदगी में रात्रि की निंद नहीं आना आम बात हो गई है। हमें निंद क्यों नहीं आता है। हमें अपने आपको बदलना होगा, इस विषय पर रूककर सोचने की आवश्कयता है।

प्रकृति ने हमें दिनभर काम को करने के लिए दिया है और रात हमें आराम करने के लिए मिला है लेकिन आजकल के आधुनिक दिनचर्या में हम इसके उलट रात्रि के 3 – 4  बजे तक पार्टी करते रहते और फिर दिन के 12 बजे तक सोते रहते है। निंद नहीं आने के कारण निम्नलिखित है :-

1-  प्रतिदिन व्यायाम नहीं करना :- हमें एक्टिव रहने के लिए प्रति दिन कम से कम 30 मिनट का योग और व्यायाम करने की आवश्यकता है।

2-  प्रतिदिन समय पर नहीं सोना  :- हमें स्वास्थय  रहने के लिए प्रति दिन समय से सोना या समय से  विस्तर पर जाना होगा।

३- प्रतिदिन ज्यादा कॉफ़ी और चाय अधिक पीना :- हमें प्रतिदिन चाय कॉफ़ी नहीं पीनी चाहिए जिसमे कॉफिन जैसे रासायनिक तत्व पाए जाते है।

४- ध्रुमपान करना :- ध्रुमपान करने के कारण भी हमें निंद नहीं आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

5- चिंता और तनाव :-  चिंता और  तनाव के कारण भी हम निंद नहीं आने के भयंकर समस्याओ से सामना करना पड़ सकता है।

6- मोबाइल और टीवी :- आज कल हमारी आदत बन गई है कि खाते पीते वक्त मोबाइल और टीवी का इस्तेमाल करते रहते है जिसके कारण हमें निंद नहीं आने कि बीमारी से 2 4 होना पड़ता है।

7- बीमारी :- यदि आप बीमार है तो और यदि आपको डायबिटीज , मोटापा,  ह्रदय रोग या तनाव आदि बीमारी है तो आपको रात में निंद नहीं आने समस्या हो सकती है और यदि आप किसी खास बीमारी से ग्रसित है और कोई खास मेडिसिन लेते है तब भी आपको निंद नहीं आएगी।

8- जीवनशैली में बदलाव :-  जैसा आप पहले जीवन जी रहे है और अचानक अगर आपका लाइफ स्टाइल में परिवर्तन होता है तब भी इस बीमारी अनिंद्रा से ग्रसित हो सकते है।

निंद नहीं आने के कारण के लक्षण :-

यदि आपको रात्रि में सोने में तकलीफ हो,  दिन के वक्त निंद आवे और आप वेवजह गई थकावट महसूस करते हो, सुबह के वक्त आप फ्रेश महसूस नहीं करते हो, देर रात तक जागते रहना और देर रात को सोने के वाबजूद जल्दी जग जाना निंद नहीं आने के कारण  के प्रमुख लक्षण है।

आइये अब निंद नहीं आने के कारण के उपाय पर भी विचार करते है :-

1- फिटनेस फर्स्ट हमारा स्लोगन है, एक्टिव रहे , खुश रहे, हमेशा भगवान को धन्यवाद् प्रेषित करना , अतः  प्रतिदिन 30 मिनट्स का योग और व्यायाम करें निंद पक्की आएगी ।

२- अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए सबसे पहले आप अपनी दिमाग को शांत रखे। आपका ब्लड प्रेशर, डॉयबिटीज़ और तनाव को नियंत्रित रखें।

3- खान पान में बदलाव करना , आप अपने खान पान में परिवर्तन करें आप देखे कि किया हम अप्राकृतिक भोजन कर रहे है अर्थात प्राकृतिक भोजन लें।

4-  रात को हल्का भोजन लेना , रात में बहुत अधिक भारी भोजन नहीं लेना चाहिए ।

5- प्रतिदिन एक निश्चित समय पर विस्तर पकड़ लेने चाहिए और निश्चित समय पर विस्तर छोड़ने कि आदत डाले , अगर आप स्वस्थय रहना चाहते है तो।

6- विशेष डॉक्टर से संपर्क करें और वे जिस मेडिसिन को प्रेफर करें उनको अवश्य लें।

विशेष 

यदि आपकी अनिंद्रा अधिक समय के लिए रहता है तब आप डॉयबिटीज़ , मोटापा ,  हाई ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, स्ट्रोक, एल्ज़िमर, कैंसर जैसे बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।  अतः यह कोई रोग नहीं है केवल और केवल अपने जीवनशैली को बदल कर ऐसे जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं। 

हमारे यूट्यूब चैनल देखने के लिए विजिट करें  https://www.youtube.com/@murariprasad2

हमारे अन्य पोस्ट  के लिए वेबसाइट विजिट करें  https://fitnesswellness2.com/  देखें ।

 

कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा

कोविड से बचे लोगों को दिल की  विफलता का खतरा

Heart failure


जापान के एक अध्ययन में पाया गया है कि जिन व्यक्तियों को covid हो गए थे उनको हार्ट फेलियर होने के खतरा बहुत ही ज्यादा है, उन्होंने कवीड 19 पर बहुत ही चिंताजनक बात कही है कि जिनको कवीड 19 जो गया था और उस समय बीमारी से बच गए थे उनके हार्ट में दिल में कवीड 19 के वायरस काफी दिनों तक रहे है   उन कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा के खतरा कि गुंजायस काफी बढ़ जाती है| 

कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा

जापान के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संसथान रिकेन ने कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा पर विशेष  प्रकाश डाला है, वे इस उभरते हुए कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा खतरा से बचाव के उपाय पर विशेष बल देने का आग्रह किया है |

COVID-19 अपने स्पाइक प्रोटीन को मानव कोशिका सतहों पर ACE2 रिसेप्टर्स के सहारे शरीर में प्रवेश करता है। यह विशेष रूप अन्य अंगों की तुलना में हृदय में प्रवेश करती है,   ACE2 रिसेप्टर्स की उच्च सांद्रता होती है, जिससे ह्रदय के उत्तको को प्रभावित करती है | इसी वजह से कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा अधिक रहती है या हो रहे हैं | कुछ रोगियो में हृदय के कार्य कम हो गए है ऐसा किया हो रहा है इस जटिलता को समझ नहीं पाया है |

उन्होने बताया कि यह कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा कही महामारी न बन जाये, इस पर विशेष बल देने कि आवश्यकता है,  अनुसंधान समूह ने प्रेरित प्लुरिपोटेंट स्टेम (आईपीएस) कोशिकाओं का उपयोग करके हृदय ऊतक का निर्माण किया। उन्होने उत्तको इन अलग अलग मात्रा में वायरस से संकर्मित कराया तब पाया गया कि ह्रदय से रिलेटेड कार्य करने में कमी पाया गया |

यह भी  देखा गया कि अगर संक्रमण का स्तर अगर 10% काम किया गया तब ह्रदय कि कार्य क्षमता एक खास स्तर पर बना रहा और संक्रमण 4 सफ्ताह तक बना रहा था|  इस शोध से पता चलता है कि इसके बाबजूद भी कुछ कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा नहीं रहेगा |

यह भी शोध किया गया कि वायरस के संक्रमण से ह्रदय प्रभावित होता है और ह्रदय के कार्य क्षमता कम होता है |

अब भारत में भी JN.1 CONID -19 वैरिएंट के मामले फिर से बढ़ रहे है , और कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा भी महामारी का रूप ले सकता है |

अतः स्वाथ्य से सम्बंधित सूचना के अवगत रहे और कोविद के नए वारीअत से सुरक्षित रहे, जरुरी सुरक्षा अपनाये  जैसे मास्क , भीड़ भाड़ वाली जगह नहीं जाना आदि आदि | 

रोज योग व्यायाम करते रहे, COVID बचने के विशेष प्राणायाम है भस्त्रिका जिससे मनुष्य की फेफड़ा मजबूत होता है और अपनी इम्मुनिटी मजबूत होती है , गरम पानी पिये, टेंशन नहीं लें, विटामिन सी लें ,

सचमुच में भारत में COVID के केस बढ़ना काफी ही चिंताजनक है  यदि यहाँ COVID  दुवारा बढ़ता है तो समस्या और बढ़ जाएगी | COVID  की भयावहता हम देख चुके है कैसे कैसे जवान लोगो की मौत हो गई थी, इस बात को याद करके ही सिहरन पैदा होता है |

हमें विशेष प्रकार से सतर्क रहना पड़ेगा ताकि अपने को कोविड से बचे लोगों को दिल की विफलता का खतरा में कम से कम क्षति हो, भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है की अपनी व्यवस्था दुरस्त कर लें  ताकि अगर संक्रमण बढ़ता है तब समय रहते परिस्थिति से लड़ा जा सके, और स्वास्थय से सम्बंधित के वीडियो देखने के लिए हमारी यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@murariprasad2 भी देखे  एवं इस वेबसाइट की अन्य पोस्ट देखने के लिए अपनी वेबसाइट https://fitnesswellness2.com/ भी देखे |

 

 

 

 

 

 

 

 

फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box में किन किन चीजों का होना जरुरी है।

फर्स्ट-ऐड-बॉक्स-First-Aid-Box
फर्स्ट-ऐड-बॉक्स-First-Aid-Box

फर्स्ट-ऐड-बॉक्स-First-Aid-Box

जब कोई घटना घट जाती है तब हमें फर्स्ट ऐड बॉक्स की जरुरत पड़ती है,  आइये जानते है फर्स्ट ऐड बॉक्स में किन किन चीजों का होना जरुरी है :-

1. डिस्पोजेबल दस्ताने ( फर्स्ट  ऐड बॉक्स ) :-

चुकी घटना कही भी घट सकती है तो हमें खुले हाथ से घाव का उपचार नहीं करनी चाहिए, अतः फर्स्ट ऐड बॉक्स  में रबर के दशताने होने चाहिए ताकि यह कन्फर्म हो जावे की हम सही उपचार कर रहे है और इस उपचार के दौरान कोई भी इस घाव में कोई इन्फेक्शन नहीं होगा।

2. चिपकने वाली पट्टियां ( First Aid Box ) – 

फर्स्ट ऐड बॉक्स में विविन्न प्रकार के चिपकने वाली पट्टिया होने चाहिए क्योकि हम घाव को खुल्ला नहीं छोड़ सकते है। घाव को खुल्ला छोड़ने पर इन्फेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।

3. एंटीसेप्टिक  क्रीम आदि  ( फर्स्ट  ऐड बॉक्स ) –

फर्स्ट ऐड बॉक्स में एंटीसेप्टिक क्रीम सोलूशन्स का रहना जरुरी है कियोकि किसी भी  कट, घाव , जला हुवा घाव आदि पर यदि समय पर एंटीसेप्टिक क्रीम आदि का लेप लगा दिया जाय तो इन्फेक्शन्स का खतरा ताल जाता है।

4. थर्मामीटर ( First Aid Box ) –

 एक थर्मामीटर फर्स्ट ऐड बॉक्स में रहना अतिआवश्यक है क्योकि की किसी भी इमरजेंसी की स्तिथि में मरीज का टेम्प्रेचर का ज्ञान होना अति आवश्यक जिससे की मरीज के शरीर के तापमान हमें पता रहे और आवश्यक उपचार दिया जा सके।

5. चिमटी  TWEEZERS –

त्वचा में फसी किसी भी बाहरी वस्तु को त्वचा से  बहार निकलने के लिए आपके फर्स्ट ऐड बॉक्स में 2 चिमटी अवश्य ही होना चाहिए ताकि किसी भी बाहरी वस्तु को त्वचा से बहार निकाल सके.

फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box

फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box

6. कोल्ड पैक ( फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box )

यदि घाव या जखम में कही सूजन या स्किन रिएक्शन दिखे तो और आपको कुछ ठंडा हेतु आवश्यकता लगती है तब कोल्ड पैक हमारे लिए बहुत ही फायदे मंद होता है। 

7. एलर्जी की दवा :-

https://fitnesswellness2.com/web-stories/first-aid-box/

यदि आपके फॅमिली में कोई भी एलेर्जी के रोग से ग्रषित है जैसे किसी को खाने से, किसी को वातावरण से, किसी को धूलकण आदि से एलेर्जी है तब अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में एलेर्जी की मेडिसिन अवश्य रखने चाहिए ताकि वक्त जरुरत काम आवे।

8. दर्द निवारक दवा –

हमेशा ही अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में दर्द निवारक दवा रहने चाहिए क्योकि जबतक आप किसी डॉक्टर के पास नहीं पहुंच जाते है तबतक आप पैन किलर लेकर काम चला सकते है जिससे की आप तत्काल मरीज के फीवर और दर्द को कम कर सके।

9. कैची –

अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में एक कैची भी रहनी चाहिए क्योकि एक्सीडेंट के केस में हमें जरुरत पड़ सकते है  और कैची रहने पर आप उसका फ़ायदा उठा सकते है।

10. गैस या बदहजमी की दवा –

जब  कभी भी बहार जाते है तो आपको खाने पीने में कोई भी समस्या आ जाये तो आप गैस या बदहजमी की दवा लेकर रिलीफ ले सकते है ।

11. गुलकोज या एलेक्ट्रोल पाउडर 

अपने फर्स्ट एयर बॉक्स में गुलकोज और एलेक्ट्रोल पाउडर अवश्य डालनी चाहिए क्योकि हमें रास्ते में कभी भी खासकर गर्मी के दिनों में प्यास और एनर्जी की कमी महसूस होने लगता है ऐसी स्थिति में गुल्कोज या एलेक्ट्रोल पावर का घोल बना कर  हम पी सकते है।

12. पेट दर्द की दवा :

जब आप अपने फॅमिली के साथ कही सफर कर रहे होते है तब यदि अपने फॅमिली मेंबर में बच्चे और बुजुर्ग  मेंबर है तो अपने साथ पेट दर्द की दवा साथ में ले सकते है।

13. ब्लड प्रेशर मशीन और ऑक्सीमीटर :

अगर आपके फॅमिली मेंबर में कोई भी बुजुर्ग  मेंबर है तो आपको ब्लड प्रेशर और ऑक्सीमीटर अवश्य ले लेवे थकी वक्त जरुरत काम आवे।

14. बाम और वैपोरब

अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में सरदर्द , कमर दर्द या अन्य किसी भी दर्द के ले तुरंत आराम के लिए अपने साथ बाम और या वैपोरब अवश्य रखने चाहिए ।

 

डिस्क्लेमर : उपरोक्त सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी उपचार के  लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लेवे ।  हम इनकी पुष्टि नहीं करते है।

https://www.youtube.com/channel/UC-zpWx3zfltKNPSMs4WCUhg

https://www.youtube.com/channel/UCXCLWxrPi94ULj1IxEdvBhg

https://fitnesswellness2.com/health-is-wealth-hindi-1/

 

Health is Wealth Hindi-1

Health is Wealth Hindi-1

यह एक हेल्थ टिप्स इन हिंदी पर लिखी एक आर्टिकल है  जैसा की आप जानते है Health is Wealth Hindi-1

Health is Wealth Hindi-1

Health is Wealth Hindi-1

पुरानी कहावत है कि हेल्थ इस वेल्थ यानि की स्वास्थय ही धन है Health is Wealth Hindi-1 लेकिन आज के इस भाग दौड़ कि जिंदगी में एक सामान्य व्यक्ति सोच कर भी अपने स्वस्थ्य का ध्यान नहीं रख सकते है, लेकिन फिर भी हमें रूककर सोचने की जरुरत है कि क्या हम सही है तो उत्तर आवेगा नहीं क्योकि हम बिलकुलभी सही नहीं है।

अतः  सोचने कि जरुरत है कि क्या हम इतनी स्पीड में चलकर 100 वर्षो तक जीवित रह सकते है क्या ? अगर आपका उत्तर हा में है तो आप बिलकुल सही चल रहे है लेकिन अगर आपका उत्तर नहीं है तो आपको रूककर सही दिनचर्या यानि कि लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करने कि जरुरत है। 

दिनभर हम तरोताजा रहे इसके लिए निम्नलिखित इन 20 टिप्स   दिनचर्या को अपनाएं तो मुश्किल नहीं  होगा

Health is Wealth Hindi-1

१। दृढ़संकल्प (इन 20 टिप्स को अपनाकर पुरे दिन रहें एक्टिव

Health is Wealth Hindi-1)

जीवन में  दृढ़संकल्प का होना बहुत ही आवश्यक है  क्योकि ” मन का हरा हार है, मन का जीता जीत “  Health is Wealth Hindi-1 अगर अपने यह सोच कर कोई कार्य को शुरू करते है कि यह काम करके ही दम लूंगा तो वह काम अवश्य ही सफल होता है, अगर मन के अंदर थोड़ा सा भी डर रह गया तो मन लो कि आपके उस कार्य में सफल होने में  संदेह है।

  1.  एक फार्मूला बनावे जिसमे आपका लक्ष स्पस्ट रूप से लिखा हो  जिससे उस कार्य को पूरा करने में मन लगा रहता है , फार्मूला मे आपका लक्ष्य स्पस्ट रूप से परिभाषित हो, और यह फार्मूला आपको उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या करना है , आप को प्रेरित करेगा। 
  2. आप उस लक्ष्य को पूरा करने का समय सीमा भी तय कर सकते है  जिससे आपका मूल्यवान समय बचेगा।

 

२। प्रातः सूर्योदय से पहले जगना (इस आर्टिकल को आप Common Health Tips To Keep You Safe & Active in Hindi के तौर पर भी पढ़ सकते है Health is Wealth Hindi-1  )  

https://fitnesswellness2.com/

प्रातः सूर्योदय से पहले जगना स्वास्थ्य के लिए Health is Wealth Hindi-1 अति उत्तम होता है आजकल के दिनचर्या में रात्रि में हम लेट सोते हैं और फिर प्रातः काफी लेट जगते हैं जिससे हमारे शरीर को काफी नुकसान होता है।  अतः सूर्योदय से पहले जग जाना चाहिए।  सुबह का वातावरण  भरपूर ऑक्सीजन युक्त होता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है|

  1. सुबह जगते ही हमें  इच्छाभर पानी पीना चाहिए जिससे कि हमारा  शौच साफ होता है।
  2. सूर्योदय से पहले जगाने से आपको एक नई शुरुआत मिलेगी जिससे आपको एक नई जोश और नई ऊर्जा मिलेगी जिससे आप दिनभर तरोताज़ा रहेंगे और शरीर में स्फूर्ति महसूस होगा। 
  3. प्रातः सूर्योदय से पहले उठने से आपके मन को स्थिरता मिलेगी एवं मन की स्थिरता में सुधार होगा, शांत मन से आप ध्यान कर पाएंगे और आप अपने दिन को एक सकारात्मक रूप से शुरू कर सकते है । 
  4. नियमित सुबह सूर्योदय से पहले जागने से आपका शरीर स्वस्थ्य रहता है जिससे आप अधिक सक्रिय रहेंगे ।
    Health is Wealth Hindi-1

    Health is Wealth Hindi-1

     

३। योग और व्यायाम  (Health Tips in Hindi, हेल्थ Tips, Health Care and  Fitness टिप्स, Health is Wealth Hindi-1 )

https://youtu.be/DR9F3ViHJ5g

 

योग और व्यायाम के फायदे हम इस प्रकार से समझ सकते है  :-

1. योग शारीरिक एवं मानसिक संतुलन को बढ़ता है  जबकि  व्यायाम वजन कम करने में मदद करता है । Health is Wealth Hindi-1

2. योग चिंता और तनाव को कम करता है  जबकि  व्यायाम  मूड में सुधार करने में मदद करता है ।

3. योग शरीर का लचीलापन बढ़ता है  जबकि  व्यायाम शारीरिक क्षमता और स्थामित्व को बढ़ता है। 

4. योग  निंद्रा की गुणवत्ता को बढ़ता है  जबकि  व्यायाम दिल की समस्याओ से बचाने में मददगार  है। 

5. योग  ह्रदय रोगो एवं कैंसर जैसे रोगो से बचाने में उपयोगी है  जबकि  व्यायाम शरीर के ऊर्जा को बढ़ता है। 

6. योग प्रतिक्षातन्त्र प्रणाली को मजबूत बनाता एवं शरीर को अन्य रोगो से बचाते है  जबकि  व्यायाम डायबिटीज एवं कैंसर जैसे बिमारीयो से बचता है।

अगर आप ऐसा नियमित करते है तो आपको डॉक्टर के पास जाने की और दवाइओ की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये हेल्थ टिप्स जो आपको हमेशा स्वस्थ्य  रखेंगी।  ये सभी नेचुरल हेल्थ टिप्स एवं बॉडी हेल्थ टिप्स  है या इसे हेल्थ टिप्स घरेलु नुस्खे की श्रेणी में रखा जा सकते है।

इस तरह से हमें कम से कम 30 मिनट्स का वर्कआउट अवश्य करे जिसमे आप निम्न व्यायाम कर सकते है :-

Health is Wealth Hindi-1 मॉर्निंग वाक (हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन) 

जॉगिंग (Health Tips in Hindi Womens’ Health, Health is Wealth Hindi-1

अष्टांगयोग  ( Health is Wealth Hindi-1 )

Health is Wealth Hindi-1 शुक्ष्म व्यायाम 

Health is Wealth Hindi-1 दीर्घ स्वसन 

Health is Wealth Hindi-1 सूर्य नमस्कार 

Health is Wealth Hindi-1 रनिंग

Health is Wealth Hindi-1 मॉर्निंग वाक  सबसे अच्छा एक्सरसाइज है. 

1 अगर आप 10000 कदम चल लेते है तो मान लीजिये की अपने 8 किलोमीटर चल चुके है ।

२ मॉर्निंग वाक  से आपको  शरीर के सभी अंगो का व्यायाम हो जाता है। 

३ मॉर्निंग वाक से न केवल मंश्पेसिया मजबूत होती है बल्कि मनुष्य की हड्डिया भी मजबूत होती है। हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन कोई अलग से नहीं होती है , मॉर्निगं वाक वीमेन के लिए भी बहुत ही उपयोगी होती है।

4 सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर लेने के बाद आपका तनाव लेवल स्वतः ही कम हो जावेगा।

5 मॉर्निंग वाक करने से आपके दिल का स्वस्थ्य भी ठीक रहता है, आपका ब्लूडशिरकुलेशन बढ़ता है और आपके दिल खुश रहता है। 

6 मॉर्निंग वाक करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है इससे आपको बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है।

२। जॉगिंग के फायदे  ( Health is Wealth Hindi-1 )

Health is Wealth Hindi-1

Health is Wealth Hindi-1

जॉगिंग करने के महत्वपूर्ण फायदे वजन घटाने  में होता है , जॉगिंग करने से मष्तिस्क को वेहद फायदा होता है इस व्यायाम से मष्तिस्क को ऑक्सीजन मिलता है इससे मष्तिस्क की क्षतमा बढ़ती है। जॉगिंग एक बेहद बेहतरीन व्यायाम ही जिससे हम शरीर की कैलोरी को खर्चा कर सकते है। 

३। अष्टांगयोग के फायदे ( Health is Wealth Hindi-1 )

किसी भी आठ योगो के समूह को एक साथ करने के योग को अष्टांग योग कहते है। अष्टांग योग को करने से आपको शारारिक, मानसिक और अध्यात्म स्वस्थ्य को सुधारने में  मदद करता है , अष्टांग योग से आप शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वस्थ्य,  आंतरिक शांति, स्ट्रेस को कम करने में मदद मिल सकता है। अष्टांग योग से हमारे शरीर में पर्याप्त ऑक्सीजन का प्रवेश होता है जिससे अपने शरीर को स्वस्थ्य रखता है और वजन कम करने मदद करता है। 

४। शुक्ष्म व्यायाम के फायदे  (Good Health Tips सदा हेल्दी रहने के 10 सदाबहार टिप्स, खास आप के लिए) 

शरीर की लचीला बनाने के लिए करे शुक्षम व्यायाम इसको संधि योग भी कहते है, में संधि योग का अलग से आर्टिकल लिखूंगा जिसे आपलोग पढ़ सकते है। इस योग में हम एडी से चोटी  के योग भी कहते है। भारत सरकार के हॉस्पिटल्स में भी योग ओ पी डी में स्वयं इस योग को करते देखा हु संधि योग पर एक वीडियो भी बनुगा जिसे आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे https://www.youtube.com/channel/UC-zpWx3zfltKNPSMs4WCUhg 

शुक्ष्म व्यायाम एक आदर्श शारीरिक प्रक्रिया है ,  शुक्षम व्यायाम आपके शरीर को  संगठित रूप से चलने में सहयोग करता है  संधि योग जोड़ो का योग है जिसे हर उम्र के लोग कर सकते है , यह व्यायाम आपके सवेदनशीलता को बढ़ता है । 

शुक्षम व्यायाम में आप गर्दन को घूमना , हाथ के जोड़ घूमना , आखे घूमना , घुटना के जोड़ो को घूमना, मुथियो को बंद करना और खोलना, कमर को घूमना आदि आदि व्यायाम कर सकते है । 

५। दीर्घ स्वसन (NATURAL HEALTH TIPS IN HINDI)

कहते है भारत के ऋषि मुनि हजारो सालो तक जीवित रहते है उसका एक विशेष जो कारण है वो है दीर्घ स्वसन, दीर्ध स्वसन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आप स्वासो की गति तो नियंत्रित करते है, मनुष्य के लिमिटेड स्वास है ऐसा आप जानते है लेकिन दीर्ध स्वसन से हम स्वास को अपने नियंत्रण में ले लेते है और एक सामान्य मनुष्य की गति के कम गति से स्वास लेते है जिससे अपने शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ जाता है और हमारा स्वासो की गिनती भी कम हो जाती है। आइये जानते है दीर्ध स्वसन कैसे करे :- 

स्टेप 1 : पद्मासन में  ज्ञान मुंद्रा में बैठकर  धीरे धीरे स्वास को अंदर लेना है 

स्टेप 2: स्वास लेते समय मन के अंदर गिनती गिननी है की कितनी संख्या में हमने स्वास को अंदर ले लिया। 

अब आपको 1:2 में स्वास को बहार निकलने का प्रयास करना चाहिए, जैसे मान लो की अपने स्वास को अंदर लेने की गिनती 20 सेकंड है तो उस स्वास को बहार करने के लिए कम से कम 40 सेकंड लगाना चाहिए। अतः अपने एक स्वास लेने में 1 मिनट्स का समय लगाया, इस क्रिया से अंदर लिए हुवे ऑक्सीजन अपने शरीर के नस नाड़ियों तक में प्रवेश किया, इससे अपना ऑक्सीजन लेवल भी अधिक हो गया. 

६। सूर्य नमस्कार के फायदे  (Health is Wealth Hindi-1)

सूर्य नमस्कार एक प्राचीन योग आसन है जो हमारे शरीर, मन आत्मा के लिए बहुत ही फायदे मंद है। अगर अपने प्रयाप्त मात्रा में कम से कम 13 बार सूर्य नमस्कार कर लिया तो यह मन लिया जावेगा की अपने एक दिन का वर्कआउट कल लिया क्योकि यह 10  आसन का समूह है जिसे एक साथ किया जाता है ।

सूर्य नमस्कार पर अलग से एक आर्टिकल में अवश्य लिखूंगा।  सूर्य नमस्कार में  विविन्न प्रकार के आसन  है। यह योग चिंता और तनाव कम करता है। यह आपको ध्यान केंद्रित करने में और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करता है।  चुकी यह कई आसन के समूह है इससे बैक पैन , कमर दर्द, गठिया जैसे बीमारियों के ले फायदेमंद है।सूर्य नमस्कार करने से हमारा शरीर लचीला हो जाता है।

७। रनिंग के फायदे ( हेल्थ से जुड़ी जानकारी, हेल्थ केयर इन हिंदी )

रनिंग एक उत्कर्ष शारीरिक व्यायाम है , रनिंग से हमारा ह्रदय मजबूत होता है, मोटापा कम करने का राम बन इलाज है रनिंग, रनिंग से अधिक कैलोरी खर्चा होता है और हमारी मोटापा कम होता है,  नियमित रनिंग करके आप अपने शरीर  का फैट कम कर फिट और स्लिम बॉडी बना सकते है । रनिंग से स्वसन तंत्र मजबूत होता है,  रनिंग से मन शांत होता है और खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। 

४। सुबह का नास्ता (Health Care, Health News & Healthy Living Advise in हिंदी, 100 हेल्थ टिप्स Health is Wealth Hindi-1 ) 

 

https://www.youtube.com/channel/UCXCLWxrPi94ULj1IxEdvBhg

सुबह का नास्ता एक स्वस्थ्य और ऊर्जावान शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है 

  1. अंकुरित आनाज यदि आप अपने सुबह के नास्ते में शामिल करते है तो आपके शरीर हो भरपूर ऊर्जा मिलती है। अंकुरित आनाज में आप ”  सोयाबीन, मूंग दाल, चना, बाजरा आदि ले सकते है जिससे आपको फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स मिलता है। 
  2. फल : फलों में फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है। आप सेव केला अंगूर पपीता  
  3. पोहे : पोहे एक लोकप्रिय भारतीय नास्ता है, आप पोहे में नमक, चीनी ,लहसन , धनिया और नीबू जूस आदि मसलो का प्रयोग कर सकते है। 
  4. अंडा : अंडा प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो आपको पोषण देता है।   

५। प्रयाप्त मात्रा में पानी पीना ( हेल्दी और फिट रहने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स ) ( Health is Wealth Hindi-1 )

अगर को मुझे पूछे की दिन भर में कितना पानी पीना चाहिए तो सही उत्तर कुछ भी नहीं है क्योकि कोई भी मेडिकल साइंस यह अभी तय नहीं किया है फिर भी हमें  दिन भर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए और अपने कार्य और आवश्यकता के अनुसार अधिक या कम पानी पी सकते है।  

६। अपने ऑफिस को व्यायाम शाला बनाये  ( Health is Wealth Hindi-1 )

Health is Wealth Hindi-1

Health is Wealth Hindi-1

आप कही भी कार्य करते हो, लगातार 2 घंटे से ज्यादा कुर्सी पर ना बैठे, प्रत्येक 1 घंटे में अपने कुर्सी से उठ कर थोड़ी सी देर टहलना चाहिए और आवश्यकता पड़े तो आप ताड़ासन कर सकते है। 

ताड़ासन एक ऐसा आसन है जिससे आप ऑफिस में कर सकते है, आप सीधा खड़े हो जावे और दोनों हाथो को ऊपर करके, दोनों  हाथो की अंगुलिओं को आपस में फसाकर ऊपर की और खींचो जिससे पुरे शरीर के नसों को आराम मिलेगा,

इसके अलावा क्यू आर टी QUICK RELAX TECHNIC यानि की तुरंत रिलैक्स प्राप्त करने के तरीके यानि की टेक्निक, अगर आपके ऑफिस में कारपेट है तो आप उसपर  ऊपर हेड कर सीधे लेट जाये फिर दोनों हाथो को अपने शरीर के पैरेलल सीधा कर देवे, दोनों पैरो को मिलावे और पुरे ताकत लगा कर खींचे पूरा शरीर को कड़ा करें पेट को अंदर करें, अपने पैरो को खींचे ताकि अपना शरीर में कम्पन हो जावे फिर अपने शरीर को ढीला छोड़ दे आपको रिलैक्स महसूस होगी 

७। दिन का भोजन 1.00 बजे से पहले ले ( हेल्थ टिप्स इन हिंदी स्वास्थ्य संबंधी टिप्स ( Health is Wealth Hindi-1 )

दोपहर का भोजन अपने को 1.00 बजे तक अवश्य ले ले। भोजन के बाद हो सके तो आराम करना चहिये। 

८।  4 बजे से 4.30 बजे थोड़ा स्नैक्स और चाय अवश्य ले  ( Health is Wealth Hindi-1 )

 

९। रात्रि 8 बजे तक भोजन अवश्य कर ले Health is Wealth Hindi-1

रात्रि भोजन हल्का और 8 बजे से पहले अवश्य कर लेना चाहिए 

आप इस लेख ले विषय में निम्नलिखित वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते है https://www.jagran.com/lifestyle/health-news-hindi.html

 

नोट 

उपरोक्त सभी सलाह जागरूकता बढ़ने के लिए लिखा गया है, अपने अपने जरुरत के योग व्यायाम और डाइट अपने किसी हेल्थ एक्सपर्ट के निगरानी में ही करे।