AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN – 1 आज मनायें रक्षाबंधन

AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN – आज मनायें रक्षाबंधन
आज मनायें रक्षाबंधन –2
अतीत से नव स्फूर्ति लेकर , वर्तमान में दृढ़ उधम कर,
भविष्य में दृढ निष्ठा रख कर, कर्मशील हम रहे निरंतर ।। 1।।
आज मनायें रक्षाबंधन –2
बलिदानों की परंपरा से, स्वराज है यह पावन जिसमें,
वंदन उनको कृतज्ञता से, ध्येय भाव का करें जागरण ।। 2।।
आज मनायें रक्षाबंधन –2
स्वार्थ द्वेष को आज त्याग कर, अहंभाव का पाश काट कर,
अपना सब व्यक्तित्व भुला कर, विराट का हम करते दर्शन ।। 3।।
आज मनायें रक्षाबंधन –2
अरुण केतु को साक्षी रख कर, निश्चय वाणी आज गरज कर,
शुभ कृतिका यह मंगल अवसर, निष्ठा मन में रहे चिरंतन ।। 3।।
आज मनायें रक्षाबंधन –2

AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN
AAJ MANAYE RAKSHABHANDAN – आज मनायें रक्षाबंधन
https://www.geetganga.org/aaj-manaye-rakshabandhan
https://fitnesswellness2.com/raksha-bandhan-bhav-geet/
Leave a Reply