विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024 

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024 

World Hypertension Day 2024 High Blood Pressure

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024

क्या है विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024  – जब सामान्य दवाई भी सही काम नहीं करे : उचरक्तचाप दिनांक 17 मई 2024

उच्चरक्तचाप को रोकना जब कठिन हो जाये, जब सामान्य दवाई  भी सही काम नहीं करे उसे उचरक्तचाप कहते है , उचरक्तचाप को साइलेंट किलर भी कहा जाता है जो आपका ब्रेन , किडनी और आखो को प्रभावित करता है। 

जब हम उच्चरक्तचाप को मेडिसिन के द्वारा या लाइफ स्टाइल बदलकर कण्ट्रोल करना चाहते है लेकिन यह ट्रिक हमेशा काम में नहीं आता है| उच्चरक्तचाप से ग्रसित व्यक्ति अगर उच्चरक्तचाप हमेशा उच्च रहता है तो वह आपके स्वास्थय में बहुत सारी कप कॉम्प्लीकेशन्स पैदा कर देंगे |

हमें  विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024  के दिन यह जानना चाहिए की अगर हमारी ब्लड प्रेशर रेगुलर 140/90 रहता है तब हमें ह्रदय , किडनी और स्ट्रोक से सम्बंधित रोग होने का खतरा बढ़ जाती है | यह आपके धीरे धीरे स्वास्थय को ख़राब करता है |

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024

यदि पेसेंट का ब्लड प्रेशर रेगुलर हाई रहता है यानि की 140/90 उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जो जांच करते हैं कि यदि आवश्यक हो तो रीनल आर्टरी स्टेनोसिस, फेक्रोमोसाइटोमा और प्राथमिक हाइपरल्डोस्टेरोनिज्म जैसे माध्यमिक उच्च रक्तचाप के कारण क्या हैं| उच्चरक्तचाप हाई रहने के कारण निम्न नुकसान हो सकते है  :

1- किडनी फेलियर

2. हार्ट फेलियर

3. स्ट्रोक

4. नेत्र लॉस

उच्चरक्तचाप रहने के क्या कारण हो सकते है ?

1.  दवाई की सही अनुपालना नहीं करना |

2. शराब का सेवन

3. रेगुलर पैन किलर खाना और कफ शीरफ़ का प्रयोग

4. मोटापा

5. किडनी रोग

6. डॉक्टर के बताये के अनुसार दबाई नहीं लेना |

7. ख़राब लाइफ स्टाइल,  शराब का अधिक सेवन, अधिक नमक खाना

विश्व उचरक्तचाप दिवस 2024
के दिन उपरोक्त जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि आप वो गलती न करे |

विश्व उचरक्तचाप दिवस  2024

Please Visit our website to see our other posts  https://fitnesswellness2.com

Also visit our youtube Channel   https://www.youtube.com/@murariprasad2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *