फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box में किन किन चीजों का होना जरुरी है।

जब कोई घटना घट जाती है तब हमें फर्स्ट ऐड बॉक्स की जरुरत पड़ती है, आइये जानते है फर्स्ट ऐड बॉक्स में किन किन चीजों का होना जरुरी है :-
1. डिस्पोजेबल दस्ताने ( फर्स्ट ऐड बॉक्स ) :-
चुकी घटना कही भी घट सकती है तो हमें खुले हाथ से घाव का उपचार नहीं करनी चाहिए, अतः फर्स्ट ऐड बॉक्स में रबर के दशताने होने चाहिए ताकि यह कन्फर्म हो जावे की हम सही उपचार कर रहे है और इस उपचार के दौरान कोई भी इस घाव में कोई इन्फेक्शन नहीं होगा।
2. चिपकने वाली पट्टियां ( First Aid Box ) –
फर्स्ट ऐड बॉक्स में विविन्न प्रकार के चिपकने वाली पट्टिया होने चाहिए क्योकि हम घाव को खुल्ला नहीं छोड़ सकते है। घाव को खुल्ला छोड़ने पर इन्फेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।
3. एंटीसेप्टिक क्रीम आदि ( फर्स्ट ऐड बॉक्स ) –
फर्स्ट ऐड बॉक्स में एंटीसेप्टिक क्रीम सोलूशन्स का रहना जरुरी है कियोकि किसी भी कट, घाव , जला हुवा घाव आदि पर यदि समय पर एंटीसेप्टिक क्रीम आदि का लेप लगा दिया जाय तो इन्फेक्शन्स का खतरा ताल जाता है।
4. थर्मामीटर ( First Aid Box ) –
एक थर्मामीटर फर्स्ट ऐड बॉक्स में रहना अतिआवश्यक है क्योकि की किसी भी इमरजेंसी की स्तिथि में मरीज का टेम्प्रेचर का ज्ञान होना अति आवश्यक जिससे की मरीज के शरीर के तापमान हमें पता रहे और आवश्यक उपचार दिया जा सके।
5. चिमटी TWEEZERS –
त्वचा में फसी किसी भी बाहरी वस्तु को त्वचा से बहार निकलने के लिए आपके फर्स्ट ऐड बॉक्स में 2 चिमटी अवश्य ही होना चाहिए ताकि किसी भी बाहरी वस्तु को त्वचा से बहार निकाल सके.

फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box
6. कोल्ड पैक ( फर्स्ट ऐड बॉक्स First Aid Box )
यदि घाव या जखम में कही सूजन या स्किन रिएक्शन दिखे तो और आपको कुछ ठंडा हेतु आवश्यकता लगती है तब कोल्ड पैक हमारे लिए बहुत ही फायदे मंद होता है।
7. एलर्जी की दवा :-
https://fitnesswellness2.com/web-stories/first-aid-box/
यदि आपके फॅमिली में कोई भी एलेर्जी के रोग से ग्रषित है जैसे किसी को खाने से, किसी को वातावरण से, किसी को धूलकण आदि से एलेर्जी है तब अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में एलेर्जी की मेडिसिन अवश्य रखने चाहिए ताकि वक्त जरुरत काम आवे।
8. दर्द निवारक दवा –
हमेशा ही अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में दर्द निवारक दवा रहने चाहिए क्योकि जबतक आप किसी डॉक्टर के पास नहीं पहुंच जाते है तबतक आप पैन किलर लेकर काम चला सकते है जिससे की आप तत्काल मरीज के फीवर और दर्द को कम कर सके।
9. कैची –
अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में एक कैची भी रहनी चाहिए क्योकि एक्सीडेंट के केस में हमें जरुरत पड़ सकते है और कैची रहने पर आप उसका फ़ायदा उठा सकते है।
10. गैस या बदहजमी की दवा –
जब कभी भी बहार जाते है तो आपको खाने पीने में कोई भी समस्या आ जाये तो आप गैस या बदहजमी की दवा लेकर रिलीफ ले सकते है ।
11. गुलकोज या एलेक्ट्रोल पाउडर
अपने फर्स्ट एयर बॉक्स में गुलकोज और एलेक्ट्रोल पाउडर अवश्य डालनी चाहिए क्योकि हमें रास्ते में कभी भी खासकर गर्मी के दिनों में प्यास और एनर्जी की कमी महसूस होने लगता है ऐसी स्थिति में गुल्कोज या एलेक्ट्रोल पावर का घोल बना कर हम पी सकते है।
12. पेट दर्द की दवा :
जब आप अपने फॅमिली के साथ कही सफर कर रहे होते है तब यदि अपने फॅमिली मेंबर में बच्चे और बुजुर्ग मेंबर है तो अपने साथ पेट दर्द की दवा साथ में ले सकते है।
13. ब्लड प्रेशर मशीन और ऑक्सीमीटर :
अगर आपके फॅमिली मेंबर में कोई भी बुजुर्ग मेंबर है तो आपको ब्लड प्रेशर और ऑक्सीमीटर अवश्य ले लेवे थकी वक्त जरुरत काम आवे।
14. बाम और वैपोरब
अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स में सरदर्द , कमर दर्द या अन्य किसी भी दर्द के ले तुरंत आराम के लिए अपने साथ बाम और या वैपोरब अवश्य रखने चाहिए ।
डिस्क्लेमर : उपरोक्त सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी उपचार के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लेवे । हम इनकी पुष्टि नहीं करते है।
https://www.youtube.com/channel/UC-zpWx3zfltKNPSMs4WCUhg
https://www.youtube.com/channel/UCXCLWxrPi94ULj1IxEdvBhg
https://fitnesswellness2.com/health-is-wealth-hindi-1/
Leave a Reply