जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो
जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो – संघ गीत
जीवन में कुछ करना है तो, मन के मारे मत बैठो ।
आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।।2
चलने वाला मंजिल पता , बैठा पीछे रहता है ।
ठहरा पानी सड़ने लगता , बहता निर्मल होता है ।
पाँव मिले चलने को खातिर -2, पाँव पसारे मत बैठो ।।
आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।। 1
तेज दौड़ने वाला खरहा , कुछ पल चलकर हार गया ।
धीरे – धीरे चलकर कछुवा , देखो बाजी मार गया ।
चलो कदम से कदम मिलकर , दूर किनारे मत बैठो ।।
आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।। 2
धरती चलती तारे चलते , चाँद रातभर चलता है ।
किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है ।
हवा चले तो महक बिखेरे, तुम भी प्यारे मत बैठो ।।
आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।। 3
जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो।
आगे आगे बढ़ना है तो , हिम्मत हारे मत बैठो ।।2

जीवन में कुछ करना है तो मन के मारे मत बैठो
Please Visit our website to see our other posts https://fitnesswellness2.com
Also visit our youtube Channel https://www.youtube.com/@murariprasad2
Leave a Reply