इंटरनेशनल योग दिवस – 2024 : थाइरोइड बीमारी मैनेज करने के 7 आसन

इंटरनेशनल योग दिवस – 2024 : थाइरोइड बीमारी मैनेज करने के 7 आसन

इंटरनेशनल योग दिवस - 2024

इस इंटरनेशनल योग दिवस – 2024 पर हम बात करेंगे थाइरोइड बीमारी मैनेज करने के 7 आसन, थाइरोइड बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जब थाइरोइड ग्रंथि उचित मात्रा में thyriod हार्मोन्स उत्सर्जित नहीं करते है, जिसका निम्न लक्षण है :-

1 मोटापा 

2 थकान

३ वजन बढ़ना

4 ठण्ड को नहीं सह पाना यानि ज्यादा ठण्ड लगना

5 अवसाद 

इंटरनेशनल योग दिवस – 2024  पर थाइरोइड बीमारी मैनेज करने के 7 आसन  एवं प्राणायाम निम्न लिखित है  :-

1- अनुलोम विलोम और नाडी सोधन  :

2- उज्जई 

3- कपालभाति 

थाइरोइड हेतु निम्न आसान भी लाभकारी है  :-

1. सर्वांगासन :

२ हलासन

3 मतस्यासन

4 बालासन 

5 सवासन

6 सुखासन

7 भुजांगासन 

8 धनुरासन 

9 उष्ट्रासन 

 

हमारे यूट्यूब चैनल देखने के लिए विजिट करें  https://www.youtube.com/@murariprasad2

हमारे अन्य पोस्ट  के लिए वेबसाइट विजिट करें  https://fitnesswellness2.com/  देखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *